Thursday 27 February 2014

नयी राहें नये मुकाम


Get your own Wavy Scroller

इन्स्टीट्युट ऑफ़ एजुकेशन एंड एम्पावरमेंट, नयी दिल्ली कुछ नये उद्देश्यों को अपने कार्य क्षेत्र में जोड़ रहा है.
1. अन्य समान विचारधारा के संस्थानों के साथ टाई-अप जिससे पूर्व निर्धारित उद्देश्यों की पूर्ति करना आसान हो.
2. स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित कर उन्हें सामाजिक और आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान करना.
3. स्वयंसेवकों को कार्यानुभव के लिए अन्य संस्थाओं में भेजना और अन्य संस्थाओं के स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करना.
4. कार्यों के लिए फंड जनरेट करने के लिए एक व्यापक और सुलभ योजना की शुरूआत करना.
5. नवोदित संस्थानों और व्यक्तियों को सश्क्तिकरण के कार्यों के लिए प्रशिक्षित कर उन्हें आर्थिक मदद के स्रोत प्रदान करना.
6. प्रतिदिन एक न्यूनतम योगदान के लिए जन-जागरण का अभियान आरम्भ करना.
7. सोशल साइट्स और ई-मीडिया के द्वारा प्रोजेक्ट की जानकारियाँ लगातार अपडेट करना.
8. व्यापक सदस्यता अभियान चला अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना.
9. एजुकेशन मंत्रा (एजुकेशन पोर्टल) और इनसाईट स्टोरी (मीडिया पोर्टल) को IGEE बैनर तले लेकर आना.
10. स्किल्ड, सेमी-स्किल्ड और अन-स्किल्ड प्रोफेशनल के लिए विशेष सर्टीफिकेशन प्रोग्राम चलाना.
दिनांक 5-6 मार्च को कानपुर (उ.प्र.) में अन्य संस्थानों के साथ मिल इन सभी बिन्दुओं पर व्यापक चर्चा का कार्यक्रम निर्धारित है.