पुरूस्कार नामांकन घोषणा
इस वर्ष से इन्स्टीट्यूट ऑफ़ जनरेशन एजुकेशन एंड एम्पावरमेंट Institute of Generation Education and Empowerment द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगें.जिन केटेगरी में पुरूस्कार दिए जायेंगें
1. सामाजिक चेतना में सर्वोत्कृष्ट योगदान के लिए तीन पुरूस्कार.
2. शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में तीन पुरूस्कार.
3. प्रगतिशील साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दो पुरूस्कार.
4. मानवाधिकार, महिला-अधिकारों के लिए कार्य करने वाले तीन लोगों को पुरूस्कार.
5. विज्ञान संचेतना और शोध एवं विकास के लिए उत्कृष्ट कार्यों के लिए तीन पुरूस्कार.
6. यूथ एक्सीलेंसी अवार्ड, सामाजिक और विकास के कार्यों में विशेष भूमिका के लिए 10 पुरूस्कार.
पुरूस्कारों के लिए नामांकन के लिए अंतिम तिथि 15 अप्रैल है.
नोट:
1. कोई भी भारतीय नागरिक इन पुरूस्कारों के लिए अपना नामांकन भेज सकता है.
2. नामांकन के लिए किये गये कार्यों की पूर्ण सूची और जीवन वृत्त भेजना अनिवार्य है. कोई भी व्यक्ति या संगठन केवल एक केटेगरी में ही आवेदन कर सकता है.
3. कोई भी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति या संगठन को भी नामांकित कर सकता है.
सभी प्रविष्टियाँ डाक (केवल स्पीड पोस्ट या कोरियर) से भेजी जानी अनिवार्य हैं.
mail: igee.info@gmail.com
Phone: +91-11-27932942
प्रविष्टियाँ डाक द्वारा भेजने का पता:
(सुषमा पाण्डेय)
समन्वयक
इन्स्टीट्यूट ऑफ़ जनरेशन एजुकेशन एंड एम्पावरमेंट
92, प्रथम तल, पाकेट 22 सेक्टर 24 रोहिणी
नयी दिल्ली, 110085