Sunday 24 March 2013

Move Towards Developed and Empowered India

Institute of Generation Education & Empowerment

संस्थान गत १० वर्षों से शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए कार्यरत है. शिक्षा के साथ समूल विकास की अवधारणा को स्थापित कर हम लोगों को प्रशिक्षित और उत्तरदायी बनाने का कार्य कर रहें हैं. आपसी सहभागिता और सशक्तिकरण के साथ एक नये विकसित भारत का निर्माण करने के लिए छोटे लेकिन महत्वपूर्ण लक्ष्यों के साथ कार्य कर रहें हैं. वर्तमान में संस्थान अपने कार्य क्षेत्रों में परिवर्तन कर कुछ नये उद्देश्यों के साथ पुनर्गठित किया जा रहा है.

अगर हम अपनी आने वाली पीढी को एक समृद्ध और शांत समाज देना चाहते हैं तो हम सब को मिलकर एक प्रयास करना होगा अन्यथा अपने बच्चों के लिए एक शांत और समृद्ध समाज की कल्पना कैसे कर पायेंगें. यदि आपके समाज में कुछ लोग संसाधनों की कमी के कारण अपराध की दुनिया में कदम रखतें हैं तो बताइये क्या आपके बच्चे कल सुरक्षित होंगें? अपराध और अपराधी दोनों इसी समाज से या कहिये हमारे उत्तरदायित्वों को पूरा ना कर पाने के कारण पैदा होते हैं. इन्हें रोकने के लिए प्रयास भी हमें ही करने होंगें.

इन प्रयासों को मिलकर करें और जिन्दगी को आसान बनाएं. हम सब अपने कामों के साथ इस मंच पर आयेंगें और अपनी शैक्षिक योग्यता में उन्नति के साथ व्यवसायिक लाभ भी कमायेंगें. नेतृत्व के गुणों के विकास के साथ आर्थिक लाभ और बच्चों के लिए एक उन्नत भविष्य अगर ये सब मिलेगा तो कोई क्यों ना इस मुहिम से जुड़ेगा?
Advertisement 
देश ही नहीं दुनिया के बड़े से बड़े संगठन हमने जुड़ना चाहते हैं, उत्तरप्रदेश में लखनऊ, कानपुर के साथ ५ अन्य स्थानों, बिहार से पटना, मोतिहारी और ७ अन्य स्थानों, उत्तराखंड में करीब ५ स्थानों, मध्यप्रदेश में २ स्थानों, महाराष्ट्र में मुंबई और पूने, कर्नाटक में बंगलोर, गुजरात में अहमदाबाद और साबरमती, प०बंगाल में कोलकाता, आसाम में सिलचर के साथ दुनिया के चार बड़े व्यवसायिक घराने हमारी मुहिम से समानांतर जुड़े हैं. इसके अलावा विश्व के तमाम देशों में समान सोच के १२ से ज्यादा संस्थान और संगठन इस मुहिम में हमारे साथ जुड़ रहें हैं. प्रवासी भारतीयों की एक बड़ी आबादी जो दुनिया के देशों में नेतृत्व कर रहें हैं हमारी इस मुहिम का समर्थन कर रहें हैं.

क्या लाभ है आपका क्यों जुड़ें आप इससे? ये सवाल उठना लाजमी है. क्या आप अकेले किसी मुहिम को चला कर मंजिल तक ले जा सकते हैं. हमें अपने घर को चलाने के लिए तमाम प्रकार की मदद चाहिए. इसीलिये किसी संगठन की सफलता भी उससे जुड़े लोगों से होती है. लाभ दीर्घकालिक लाभों की बात करें तो ये संघर्ष है ही आने वाली पीढी को जीने के लायक समाज देना. इसके अलावा हम सभी कहीं ना कहीं अपने त्ताकालिक स्वार्थों से जुड़ें हैं, हमारी इसी आवश्यकता की पूर्ति के लिए संस्थान हमें कई प्रकार की सुविधाएं और आर्थिक लाभ करवाएगा. संस्थान जहाँ हमें अपने कार्यों और बिजनेस को बढाने के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म देगा वहीं बच्चों के लिए शानदार शिक्षा की व्यवस्था भी करने जा रहा है. जिसमें आपके बच्चों को कम खर्च पर विश्व स्तरीय कोचिंग दी जायेगी. इसके अलावा समय-समय पर कई विशेषज्ञों को बुलाकर विशेष सलाह और काउंसलिंग करवाई जायेगी. इसके अलावा जो लोग अपनी शिक्षा को बढ़ाना चाहते हैं उन्हें सभी कोर्सों और रोजगार की जानकारी मुहैया करवाई जायेगी और कोर्स से सम्बंधित पूरी सहायता भी दी जायेगी. संस्थान कई कोर्स खुद भी चला रहा है, इन सभी कोर्सों को संस्थान से जुड़ा कोई भी सदस्य या कोई अन्य कर सकता है.
आपका स्वागत है इस मुहिम से जुड़ें और कल को सुरक्षित और सफल बनायें. कल शायद आप इस मुहिम से नहीं जुड़ पायेंगें. क्योंकि हम इन्तजार करने वालों के लिए रूक नहीं सकते हैं.


इन्तजार करने वालों को सिर्फ वो मिलता है जो आगे बढ़ने वालों ने छोड़ दिया था.
Institute of Generation Education and Empowerment is completely a volunteer organisation. We are not depend upon any government aid. It’s our effort so we make it self. We are the team of winners.

Contact us:
Mobile: 8586081173/8595089669 Mail: igee.info@gmail.com Visit: mantraedu.blogspot.com


Separate Web portal for IGEE is under construction will be available in 5 Days.
Our Media Partner: Insight Story
Mantra iit: A Place for Preparation IIT/JEE.
Join The Move Towards Developed India with us

Stop TB in My Lifetime


 World Tuberculosis Day 2013, Stop TB in my lifetime



World TB Day is an opportunity to raise awareness about the burden of tuberculosis (TB) worldwide and the status of TB prevention and control efforts. It is also an opportunity to mobilize political and social commitment for further progress.
Progress towards global targets for reductions in TB cases and deaths in recent years has been impressive: TB mortality has fallen over 40% worldwide since 1990, and incidence is declining. New TB tools such as rapid diagnostics are helping transform response to the disease.
But the global burden remains huge and significant challenges persist:
  • in 2011, there were an estimated 8.7 million new cases of TB and 1.4 million people died from TB;
  • over 95% of TB deaths occur in low- and middle-income countries. Poor communities and vulnerable groups are most affected, but this airborne disease is a risk to all;
  • TB is among the top three causes of death for women aged 15 to 44;
  • there were an estimated 0.5 million cases and 64 000 deaths among children in 2011;
  • there is slow progress in tackling multi-drug resistant TB (MDR-TB): with 60 000 patients enrolled in treatment by end 2011 – this is only one in five of the notified TB patients estimated to have MDR-TB;
  • provision of antiretroviral therapy (ART) for TB patients known to be living with HIV needs to double to meet WHO’s recommendation that all TB patients living with HIV promptly receive ART; and
  • the African and European regions are not on track to meet the target of halving deaths from TB between 1990 and 2015.

Stop TB in My Lifetime

2013 is the second year of a two-year campaign for World TB Day, with the slogan “Stop TB in My Lifetime”.
WHO and the Stop TB Partnership, hosted at WHO, are together promoting World TB Day. World TB Day provides the opportunity for affected persons and the communities in which they live, civil society organizations, health-care providers, and other partners to discuss and plan further collaboration to fulfill the promise of stopping TB in our lifetimes through advocacy and action. 

Source: WHO 

Donate Sight Enjoy Colours After Life

  • Donate The Sight. 
  • Donate your eyes and Enjoy the Colors after life. 
  • Donate your eyes. Gift Sight to Two Persons. 
  • Just Enroll With any Eye-Bank.
Your one pledge can changes two lives. So Hurry and pledge to donate your eyes. 
For More Details:
List of Eye Banks In India. Search your nearest eye bank. Click Here

An appeal by: Institute of Generation Education and Empowerment.

Saturday 23 March 2013

Reduce the Risk of High BP with Give Smile to Someone

Proposed Event Name: 
Walk for Healthy Society. Life Make Easy With Charity.
Day: 7th April, 2013 (Sunday)
Occasion:  World Health Day. 
Theme: Cut your risk of heart attack and stroke - Control your blood pressure.
IGEE Theme: Reduce the Risk of High BP With give Smile to Someone. 
Place: Sec.24 Rohini. 

A National Campaign By IGEE

This World Health Day, 7 April 2013, WHO and partners focus on the global problem of high blood pressure. Though it affects more than one in three adults worldwide, it remains largely hidden. Many people do not know they have high blood pressure because it does not always cause symptoms. As a result, it leads to more than nine million deaths every year, including about half of all deaths due to heart disease and stroke.

Tuesday 19 March 2013

उत्साह के साथ शुभ शुरूआत

 "इंस्टीटयूट आफ जनरेशन एजुकेशन एंड इम्पावरमेंट" की प्रथम आम सभा की बैठक आज दिनांक 19, मार्च 2013 को आयोजित की गयी जिसमें संस्थान के उद्देश्यों पर विचार-विमर्श किया गया. संस्थान से कई नये सदस्य जुड़े हैं जिन्होंने शिक्षा और सशक्तिकरण के क्षेत्र में कार्य करने पर सहमति जाहिर की. संस्थान के उद्देश्यों को श्री आशुतोष पाण्डेय दवारा नये सदस्यों को समझाया गया. सभी को साथ ले और सशक्त कर समाज को एक नई दिशा देने के लिए स्वयंसेवा के द्वारा विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के प्रयासों पर बल दिया गया.
बैठक में अध्यक्षा श्रीमती गीता जैड़ा, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती सुलेखा, श्रीमती सुशीला, श्रीमती मीरा सिंह और श्रीमती सुनीता गुप्ता ने भागीदारी की.
(सुषमा पाण्डेय)
समन्वयक